तो अब टीम इंडिया में वापसी को तैयार हैं सुरेश रैना, फैंस की हुई बल्ले-बल्ले

Share:
मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सुरेश रैना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और फिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले 2 सालों से रैना को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। साल 2018 में सुरेश रैना को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किए जा सकता हैं और एक बार फिर रैना का धमाका हमें देखने को मिल सकता है।


रैना ने अपना आखिरी टेस्ट 10 जनवरी, 2015 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं 2015 में सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके अलावा रैना ने इसी साल अपना आखिरी टी-20 मैच 1 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि सुरेश रैना और उनके फैन्स के ऊपर पिछले 2 सालों में क्या बीती होगी पर एक बार फिर से सुरेश रैना अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार फील्डिंग करते नजर आएंगे जिसके लिए वह जाने जाते हैं।


इन दिनों सुरेश रैना बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। सुरेश रैना समेत कई सीनियर खिलाड़ी NCA में फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं ताकि वह यो-यो टेस्ट पास करके टीम इंडिया में वापसी कर सकें।

पिछले कई दिनों से सुरेश रैना यो-यो टेस्ट पास करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और वह समय-समय पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फैंस के साथ उन यादों को शेयर भी करते रहें। आज सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। आपको बता दें कि सुरेश रैना पहले दो से तीन बार इस टेस्ट को पास करने में फेल हो चुके हैं। यो-यो टेस्ट पास करने के बाद अब सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खुल चुका है।





कोई टिप्पणी नहीं