भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कल यानी 22 दिसम्बर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है.पहले टी20 में श्रीलंका की टीम को पटखनी देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम वही कहानी फिर से दोहराना चाहेगी,और सीरीज जीतकर इस साल 14 वीं सीरीज जीतने का जश्न मनाना चाहेगी.इस समय भारतीय टीम का हरेक खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में है और एक के बाद एक शानदार रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे है.दूसरे टी20 में भी भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के पास कुछ ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.
टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड :-
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचो में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है उन्होंने 10 मैचो में 6 कैच पकड़े है.हार्दिक पंड्या के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है,अगर पंड्या 2 कैच और पकड़ते है.
थिसारा परेरा पूरे करेंगे अपने 50 विकेट
दूसरे वनडे में यदि थिसारा परेरा 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते है,तो वह अपने टी20 करियर में 50 विकेट पूरे कर लेंगे.और ऐसा करने वाले परेरा चौथे श्रीलंकाई खिलाड़ी और विश्व के 21 वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
चहल के पास है नेहरा जी से आगे निकलने का मौका :-
टी20 मैचो में नेहरा जी ने श्री'लंका के खिलाफ 8 विकेट चटकाए है,और चहल अब तक 7 विकेट चटका चुके है. यदि चहल 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त कर लेते है तो वह नेहरा जी से आगे निकल जायेंगे..उनसे आगे अश्विन है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 विकेट चटकाए है.
कोई टिप्पणी नहीं