दूसरे टी20 में इन खिलाड़ियों के पास है 3 बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का मौका

Share:
Image result for bharat banam sriभारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच कल यानी 22 दिसम्बर को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है.पहले टी20 में श्रीलंका की टीम को पटखनी देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम वही कहानी फिर से दोहराना चाहेगी,और सीरीज जीतकर इस साल 14 वीं सीरीज जीतने का जश्न मनाना चाहेगी.इस समय भारतीय टीम का हरेक खिलाड़ी जबर्दस्त फॉर्म में है और एक के बाद एक शानदार रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे है.दूसरे टी20 में भी भारतीय टीम और श्रीलंकाई टीम के पास कुछ ख़ास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड :-

Image result for raina and hardikश्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचो में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है उन्होंने 10 मैचो में 6 कैच पकड़े है.हार्दिक पंड्या के पास उनका यह रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है,अगर पंड्या 2 कैच और पकड़ते है.

थिसारा परेरा पूरे करेंगे अपने 50 विकेट Image result for thisara perera

दूसरे वनडे में यदि  थिसारा परेरा 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते है,तो वह अपने टी20 करियर में 50 विकेट पूरे कर लेंगे.और ऐसा करने वाले परेरा चौथे श्रीलंकाई खिलाड़ी और विश्व के 21 वें खिलाड़ी बन जायेंगे.

चहल के पास है नेहरा जी से आगे निकलने का मौका :- Image result for chahl

टी20 मैचो में नेहरा जी ने श्री'लंका के खिलाफ 8 विकेट चटकाए है,और चहल अब तक 7 विकेट चटका चुके है. यदि चहल 2 विकेट लेने में सफलता प्राप्त कर लेते है तो वह नेहरा जी से आगे निकल जायेंगे..उनसे आगे अश्विन है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 13 विकेट चटकाए है.


कोई टिप्पणी नहीं