भारत बनाम श्रीलंका: दूसरे टी20 में 1 या 2 नहीं बल्कि बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Share:
भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दुसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ दिया.यह शतक टी20 इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है.रोहित के साथ केएल राहुल ने भी गजब का प्रदर्शन दिखाया और 49 गेंदों में 89 रन की पारी खेली.
Image result for इंडियन टीम वर्सेज श्रीलका इन त२०
इन दोनों की तूफानी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने लंकाई टीम के सामने 260 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है,इसके जवाब में लंकाई टीम टीम ने भी शानदार खेल दिखाया कुसल परेरा ने बेहतरीन पारी खेली उन्होंने 37 गेंदों में 77 रन बनाये.लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सके और पूरी टीम 17.2 ओवर में 172 रन पर लुढ़क गई.इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने 1 या 2 नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये है, आइये जानते है भारतीय बल्लेबाजो द्वारा बनाये गए रिकॉर्ड.

टी20 इतिहास का सबसे तेज शतक लगायाImage result for रोहित शर्मा

दूसरे टी20 में रोहित शर्मा ने मात्रा 35 गेंदों में टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगा दिया है,यह उनका दूसरा टी20 शतक है,इसके साथ ही उन्होंने डेविड मिलर के सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.मिलर ने भी टी20 में 35 गेंदों में शतक जड़ा था.उन्होंने यह कारनामा बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल अक्टूबर में किया था.

टी20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले एकमात्र भारतीय Image result for रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी में 10 छक्क जड़े और इसके साथ ही एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है.

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनेImage result for रोहित शर्मा

रोहित ने वर्ष 2017 में 64 छक्के लगाए है.और इसके साथ ही वह एक वर्ष में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.इसके पहले यह रिकॉर्ड डिविलियर्स के नाम था.जिन्होंने वर्ष 2015 में यह कारनामा किया था.

भारतीय टीम के द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोरImage result for इंडियन टीम बैटिंग विथ श्रीलंका

श्रीलंका के ख्ज्लाफ दुसरे टी20 में भारतीय टीम ने टी20 का सर्वाधिक स्कोर बनाया है. भारतीय टीम ने 260 रन बनाये है जबकि इससे पहले भारतीय टीम का सर्वाधिक स्कोर 244 रन था जब भारतीय टीम ने यह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाया था.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी Image result for रोहित शर्मा अन राहुल

रोहित शर्मा और राहुल ने इस मैच में 165 रन की साझेदारी की श्रीलंका के खिलाफ या टी20 में सबसे बड़ी साझेदारी है..इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित और धवन के नाम था जिसमें 75  रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.




कोई टिप्पणी नहीं