विराट कोहली बनाम सचिन तेंदुलकर: पहले 200 वन डे में कौन है बेहतर,देखें आंकडें

Share:
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचो की सीरीज में 2 मैचो में शानदार शतकीय पारी खेलकर viraat ने ये साबित कर दिया की वह सचिन से भी बेहतर बल्ल्लेबाज है और भविष्य में उनके द्वारा बनाये गए महाशतको का रिकॉर्ड तोड़ने के काबिलियत रखते है.स्वयं सचिन ने भी इस बात को कहा है की विराट कोहली मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते है.
Image result for विराट vs सचिन
google
आज हम आकंड़ो के हिसाब से जानेगे की पहले 200 वन डे में कौन बेहतरीन बल्लेबाज रहा है,किसने ज्यादा रन बनाये है.

पहले 200 वन डे में सचिन तेंदुलकर के आंकडें

Third party image reference
सचिन ने अपने पहले 200 मैचो में 41.74 के औसत से 7305 रन बनाये है.इन्होने ने 200 मैच खेलकर 18 शतक लगाए है.

एक नजर विराट के आंकड़ों पर

google
अगर विराट के आंकड़ो पर नजर डाली जाए तो विराट ने 200 मैचो 55.55 के औसत से 8888 रन बनाये है.उन्होंने 200 मैच में 31 शतक जड़ दिए थे.
आंकड़ो की तुलना की जाए तो सचिन ने सिर्फ 7305 रन बनाये थे,वही विराट ने 8888 रन बनाये है.सचिन ने इतने मैच में कुल 18 शतक लगाए थे,जबकि विराट ने 31 शतक लगा दिए थे.इससे यह साबित होता है की विराट सचिन से बहुत ही बेहतरीन बल्ल्लेबाज है.



कोई टिप्पणी नहीं